menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, 27 वर्षीय गेंदबाज चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नजदीक आते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज बेन सियर्स को चोट लगने के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.

New Zealand Cricket Team
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नजदीक आते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज बेन सियर्स को चोट लगने के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. सियर्स को बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था और जांच में पाया गया कि उनकी मांसपेशी में हल्की चोट आई है, जिसे ठीक होने में दो हफ्ते का समय लगेगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए बेन सियर्स

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि सियर्स ने टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान कराची में यह दर्द महसूस किया था. डॉक्टरों ने पाया कि चोट इतनी गंभीर नहीं थी, लेकिन दो हफ्ते की रिहैब की जरूरत थी. इस वजह से, वह न्यूजीलैंड के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में भारत के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे. 

जैकब डफी को मिली जगह

बेन सियर्स की जगह अब 30 वर्षीय जैकब डफी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है. डफी पहले से ही टीम का हिस्सा हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई त्रिकोणीय श्रृंखला में भी खेल रहे हैं. डफी ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी दर 6.25 रही है. 

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने दी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने इस मौके पर सियर्स के बाहर होने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हम सब बेन के लिए वास्तव में महसूस कर रहे हैं. एक बड़े इवेंट से आखिरी समय में बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, और खासकर बेन के लिए यह और भी कठिन है, क्योंकि यह उनका पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला था." 

गैरी स्टेड ने आगे कहा, "बेन के फिट होने के लिए जो समय चाहिए था, उसे देखते हुए हमे लगा कि हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो पूरी तरह फिट और तैयार हो, ताकि वह टीम में प्रभावी तरीके से योगदान दे सके."