जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच चल रही मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे ने दमदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. अंतिम मैच में बेन करन ने कमाल का प्रदर्शन किया.
तीसरे और निर्णायक वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में युवा बल्लेबाज बेन करन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
बेन करन का शानदार शतक
बेन करन ने इस मैच में न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि अपने परिवार की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए. उनका यह प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. बेन करन के परिवार में उनके पिता केविन भी इंटरनेशनल लेवल पर जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं. वहीं उनके दोनों भाई टॉम करन और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को तैयार सैम करन इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. किसी के नाम इंटरनेशल क्रिकेट में शतक नहीं है.
मैच का हाल
मैच की बात करें तो इसमें आयरलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240/6 का स्कोर बनाया. ओपनर एंडी बैलबर्नी के सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. लोरकान टकर ने 61 और हैरी टेक्टर ने 51 रनों का योगदान दिया. जवाब में जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. करन ने शतकीय पारी खेली.