menu-icon
India Daily

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा कदम, सभी दस टीमों के कप्तानों के साथ होगी मीटिंग, जानें क्या है कारण

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, बीसीसीआई ने नए सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है. बीसीसीआई ने कप्तानों के अलावा टीम मैनेजमेंट को भी बुलाया है और इसमें सभी को आईपीएल के नए नियम के बारे में बताया जाएगा.

auth-image
Edited By: Praveen
IPL Trophy
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, बीसीसीआई ने नए सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी को बुलावा भेजा है. 

बता दें कि पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरू की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. तो वहीं बीसीसीआई ने कप्तानों के अलावा टीम मैनेजमेंट को भी बुलाया है और इसमें सभी को आईपीएल के नए नियम के बारे में बताया जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले क्रिकेट बोर्ड ने कुछ नए नियम बनाए थे और इसको लेकर अब सभी को जानकारी दी जाएगी.

BCCI ने बुलाई 10 कप्तानों की बैठक

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी टीमों के मैनेजमेंट के साथ बीसीसीआई की एक घंटे तक बैठक चलने की उम्मीद है. ऐसे में आईपीएल के नए नियम को लेकर सभी को जानकारी दी जाएगी और इसको लेकर हुए बदलावों को लेकर सूचित किया जाएगा. तो वहीं बीसीसीआई ने ताज होटल में कुछ कार्यक्रम रखे हैं, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले हैं.

इसके अलावा सभी 10 टीमों के कप्तान के साथ भी एक बैठक होने वाली है. इस 4 घंटे की मीटिंग में सभी कप्तानों को नए नियम के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद मुंबई में सभी कप्तानों के साथ फोटोशूट होगा औऱ उसके बाद सभी अपनी टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे.

22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत

आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार टीम की कप्तानी पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है और वे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.

Topics