IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, बीसीसीआई ने नए सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी को बुलावा भेजा है.
बता दें कि पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरू की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. तो वहीं बीसीसीआई ने कप्तानों के अलावा टीम मैनेजमेंट को भी बुलाया है और इसमें सभी को आईपीएल के नए नियम के बारे में बताया जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले क्रिकेट बोर्ड ने कुछ नए नियम बनाए थे और इसको लेकर अब सभी को जानकारी दी जाएगी.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी टीमों के मैनेजमेंट के साथ बीसीसीआई की एक घंटे तक बैठक चलने की उम्मीद है. ऐसे में आईपीएल के नए नियम को लेकर सभी को जानकारी दी जाएगी और इसको लेकर हुए बदलावों को लेकर सूचित किया जाएगा. तो वहीं बीसीसीआई ने ताज होटल में कुछ कार्यक्रम रखे हैं, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले हैं.
इसके अलावा सभी 10 टीमों के कप्तान के साथ भी एक बैठक होने वाली है. इस 4 घंटे की मीटिंग में सभी कप्तानों को नए नियम के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद मुंबई में सभी कप्तानों के साथ फोटोशूट होगा औऱ उसके बाद सभी अपनी टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे.
आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार टीम की कप्तानी पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है और वे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.