'अपने खुद के शुगर डैडी बनो', युजवेंद्र चहल के टी-शर्ट पर स्पेशल मैसेज- Video

चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की और जून 2022 से अलग रह रहे हैं. इस जोड़े ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की. चहल और धनश्री ने बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक संयुक्त याचिका दायर की, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट की मांग की गई.

Imran Khan claims
Social Media

यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है. दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. चहल फैसले के समय कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसपर कुछ लिखा था. लेग स्पिनर ने एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी थी जिस पर कोट लिखा था, 'अपने खुद के शुगर डैडी बनो.' चहल और उनकी अब पूर्व पत्नी को गुरुवार, 20 मार्च को बांद्रा पारिवारिक न्यायालय ने तलाक दे दिया. 

चलह ने शर्तों का पालन करते हुए धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देना था. उन्होंने शुरुआत में 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि शेष राशि तलाक की डिक्री मिलने के बाद चुकाने की बात कही गई. 'अपना स्वयं का शुगर डैडी बनना' एक ऐसा वाक्य है जिसका मतलब होता है,  ऐसे व्यक्ति जो वित्तीय सहायता या उपहार के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय आर्थिक रूप से स्वतंत्र होता है.  

2020 में की थी शादी

चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की और जून 2022 से अलग रह रहे हैं. दोनों ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दाखिल की. चहल और धनश्री ने बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक संयुक्त याचिका दायर की, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट की मांग की गई. इसके बाद उच्च न्यायालय ने पारिवारिक न्यायालय को निर्देश दिया कि वह तलाक की याचिका पर गुरुवार तक निर्णय दे, तथा छह महीने की अवधि माफ कर दे.

चहल और धनश्री के अलग होने की अफवाहें 2024 की शुरुआत में ही फैलने लगी थीं. क्रिकेटर और उनकी पूर्व पत्नी ने एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट से कपल के तौर पर अपनी तस्वीरें हटा दी थीं. हालांकि, दोनों ने अटकलों पर चुप्पी साधे रखते हुए गुप्त पोस्ट शेयर करना जारी रखा. चहल को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का सपोर्ट करते हुए आरजे महवश के साथ बैठे देखा गया था .

लेग स्पिनर मंगलवार, 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच से पहले पंजाब किंग्स के कैंप में शामिल हो जाएंगे. ऑक्शन में चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा है. वह श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर एक रोमांचक टीम का हिस्सा बनेंगे.

India Daily