menu-icon
India Daily

BCCI की चेतावनी का हुआ असर, रणजी में दिखेंगे श्रेयस अय्यर; 2 मार्च तमिलनाडु के खिलाफ होगा मुकाबला

Shreyas Iyer: घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर बीसीसीआई की वॉर्निंग के बाद श्रेयस अय्यर 2 मार्च को खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shreyas iyer ranji

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अभी बाहर चल रहे हैं. अय्यर की टीम से बाहर होने के बाद उनकी घरेलू रणजी टीम मुंबई ने उनको टीम के लिए खेलने के लिए कहा. लेकिन अय्यर ने जवाब में ये कहा कि उनके पीठ में खिंचाव आ गया है. जिसके बाद अब जानकारी मिल रही है कि आने वाले 2 मार्च को अय्यर सेमीफाइनल खेलते नजर आएंगे.

पूरी तरह फिट हुए अय्यर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वो अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं. इसलिए वो 2 मार्च को मुंबई और तमिलनाडु के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. 

इंग्लैंड सीरीज से इस वजह से बाहर हुए अय्यर 

अभी तक अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह जानकारी दी थी कि उनके पीठ में खिंचाव आ गया है जिसके वजह से वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे. हालांकि नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु के फिटनेस एक्सपर्ट ने उनको खेलने के लिए फिट बताया था. वो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेलने नजर आए थे. लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उनको टीम मैनेजमेंट ने आराम दे दिया. उन्होंने 2 टेस्ट की किसी भी पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. 

बीसीसीआई ने दिखाई थी सख्ती

घरेलू क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को वॉर्निग दी थी. उन्होंने कहा था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी अगर फिट हैं और वो नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. अगर वो नहीं खेलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी.