menu-icon
India Daily

BCCI का रेड बॉल पर पूरा फोकस, 29 मार्च से शुरू होगा नया टूर्नामेंट, देखें पूरा शेड्यूल

BCCI To Conduct Women's Red-ball tournament: बीसीसीआई ने रेड बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए अब 'मल्डी डे महिला टूर्नामेंट' कराने का फैसला किया है. जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BCCI to conduct women's Red-ball tournament

BCCI To Conduct Women's Red-ball tournament: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मेंस के बाद अब विमेंस क्रिकेट में भी रेड बॉल फॉर्मेट पर पूरा फोकस कर रहा है. इसके लिए 29 मार्च से मल्डी डे महिला टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में एक मैच तीन दिन का होगा. कुल 6 टीमें शिरकरत करेंगी. क्षेत्रों के आधार पर सभी टीमों को डिवाइड किया गया है, जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और नॉर्थईस्ट शामिल हैं. ये टीमें 5 मैचों की इस सीरीज में हिस्सा लेंगी. 

BCCI ने विमेंस प्रीमियर लीग को ध्यान में रखकर इस टूर्नामेंट का प्लान बनाया है.  WPL2024 का खिताबी मैच 17 मार्च को होगा, जिसके 11 दिन बाद 29 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. खिलाड़ी को करीब 10 दिनों तक का वक्त मिलेगा, जिससे वह रेड बॉल क्रिकेट के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकेंगी. 

क्वार्टर फाइनल से शुरू होगा टूर्नामेंट

  • मल्डी डे महिला टूर्नामेंट का आगाज क्वार्टर फाइनल के साथ होगा. 
  • शेड्यूल के अनुसार क्वार्टर के मुकाबले 29, 30 और 31 मार्च को होंगे.
  • 2 क्वार्टर एक साथ होंगे, जिनकी विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
  • दोनों सेमीफाइनल एक साथ खेले जाएंगे, जो 5 से 7 अप्रैल तक चलेंगे. 
  • टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9, 10 और 11 अप्रैल को खेला जाएगा.

रेड बॉल को तवज्जो नहीं देने पर बीसीसीआई सख्त

बीसीसीआई ने हाल में उन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है, जो रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे. इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट को तवज्जो नहीं दी थी. जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन शामिल थे. इन पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया और नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है.