menu-icon
India Daily

भारत के कोचिंग स्टॉफ में होंगे बदलाव, इस दिग्गज पर लटकी तलवार, BCCI दिखा सकती है बाहर का रास्ता

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकीया इस हफ्ते के अंत में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से मुलाकात करेंगे. यह बैठक आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान गुवाहाटी में होगी.

auth-image
Edited By: Praveen
Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकीया इस हफ्ते के अंत में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से मुलाकात करेंगे. यह बैठक आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान गुवाहाटी में होगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा करना है.

आम तौर पर BCCI हर साल आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले सेंट्रल कॉन्ट्रक्ट की घोषणा कर देती है लेकिन इस बार केवल महिला क्रिकेट टीम के अनुबंध ही सार्वजनिक किए गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा में देरी का कारण मुख्य कोच गौतम गंभीर का व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध न होना था. इसके अलावा, BCCI के एक शीर्ष निर्णय निर्माता ने टीम प्रबंधन और चयन समिति से इस संबंध में फोन पर चर्चा की थी.

टीम के भविष्य को लेकर विचार

BCCI के निर्णय निर्माता अभी तक खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर एकमत नहीं हो पाए हैं, और अब इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 30 मार्च को बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक के दौरान केंद्रीय अनुबंधों में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सकता है कि आगामी समय में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का भविष्य कैसा होगा.

कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, BCCI भारतीय टीम के सहायक कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव की योजना बना रही है. इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच अभिषेक नायर, सहायक कोच रयान टेन डोएशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप का नाम शामिल है. इसके अलावा, प्रशिक्षण सहायक राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर्स अरुण कानडे, चेतन कुमार और राजीव कुमार जैसे सदस्य भी इसमें शामिल हैं.

टी दिलीप को किया जा सकता है बाहर

हालांकि, जो कोच और स्टाफ सदस्य हाल ही में टीम से जुड़े हैं वे अपनी जगह बनाए रख सकते हैं. तो वहीं जो लंबे समय से टीम के साथ हैं जैसे कि फील्डिंग कोच दिलीप (जो तीन साल से अधिक समय से टीम से जुड़े हैं), उन्हें बाहर किया जा सकता है. BCCI की योजना है कि स्टाफ को छोटा किया जाए और कुछ नए बदलाव किए जाएं.