IPL 2024 के बीच Toss का झंझट खत्म करने की तैयारी में BCCI, जानिए क्या है प्लान
BCCI: आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट में 3 बड़े बदलाव करने की प्रस्ताव रखा है.
BCCI: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. इस लीग में टॉप अहम होता है. अधिकतर मैदानों पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी दिखता है. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है कि बीसीसीआई अब टॉस का झंझट खत्म करने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत आईपीएल और नेशनल नहीं बल्कि अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी से हो सकता है, जो भारत का एक घरेलू टूर्नामेंट है. इसके अलावा बोर्ड 2 और अहम बदलाव चाहता है, इसके लिए बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने एपेक्स काउंसिल को तीन बड़ी सिफारिशें भेजी हैं.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह ने साल 2024-2025 के घरेलू सीजन के लिए एपेक्स काउंसिल को तीन सिफारिशें भेजीं हैं. इनमें रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में करना, अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में टॉस खत्म करना और दलीप ट्रॉफी के लिए जोन टीमों का चयन नेशनल सिलेक्शन कमेटी की ओर से किया जाना शामिल है.
1. टॉस खत्म कराने की तैयारी
जय शाह द्वारा एपेक्स कमेटी के पास भेजी गई सिफारिश में कहा गया है कि अंडर-23 सीके नायडू टॉफी में टॉस खत्म किया जाए. सुझाव ये दिया गया है कि विजिट यानी मेहमान टीम के पास यह अधिकार होगा कि वो पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का चयन कर सकती है, इसमें नई प्वाइंट टेबल का चलन भी किया जाएगा. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो इस व्यवस्था को सीनियर स्तर पर भी लागू किया जाएगा.
2. दलीप ट्रॉफी का चयन नेशनल सिलेक्शन कमेटी करे
जय शाह ने दूसरी सिफारिश में प्रस्ताव दिया है कि दलीप ट्रॉफी का चयन नेशनल सिलेक्शन कमेटी करे. इससे चयन में पारदर्शिता आएगी.
3. रणजी ट्रॉफी को 2 चरणों में कराने का प्लान
तीसरी सिफारिश रणजी ट्रॉफी से जुड़ी है, जिसमें प्रस्ताव दिया गया है कि रणजी के मैचों के बीच तीन की जगह अब चार दिन का गैप होगा. खिलाड़ियों की चोट कम हो, इसलिए बीसीसीआई ने इस पर विचार किया है. इसके साथ ही BCCI ने अब रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में कराने का प्लान तैयार किया है. रणजी ट्रॉफी अब जनवरी के बजाय सितंबर के आखिर या अक्टूबर के शुरुआत में कराई जाएगी. शुरुआती चरणों के 5 राउंड के मैचों के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के मैच होंगे, फिर रणजी राउंड के दूसरे चरण में तीन राउंड और नॉकआउट के मैच होंगे. बता दें कि 2023-2024 सीजन में रणजी मैच जनवरी में हुए थे, जिससे मौसम में खराबी हुई थी, लिहाजा कई मैच प्रभावित हुए थे.