menu-icon
India Daily

BCCI सचिव जय शाह फिर बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन, ACC चीफ के तौर पर होगा तीसरा कार्यकाल

Asian Cricket Council: बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के तौर पर कार्यकाल बढ़ाया गया है. ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Jay Shah

हाइलाइट्स

  • जय शाह फिर बने एसीसी के चीफ
  • बीसीसीआई सचिव के तौर पर भी कर रहे हैं काम

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अगले दो साल तक एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे. इंडोनेशिया के बाली में बुधवार, 31 जनवरी को हुई ACC की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से उनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया गया.

ACC चीफ के तौर पर मिली नियुक्ति

जय शाह को सबसे पहले 2021 में ACC का अध्यक्ष बनाया गया था. तब उन्होंने नजमुल हसन की जगह पर यह पद संभाला था. 2024 जनवरी तक उनका कार्यकाल था, जिसे अब दो साल और बढ़ा दिया गया है. 2021 में 32 साल की उम्र में जय शाह ACC अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक थे.

इन कामों के लिए चर्चित रहा कार्यकाल

जय शाह ने कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में ACC का नेतृत्व किया. 2022 में पुरुषों का एशिया कप श्रीलंका के आर्थिक संकट के कारण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था. उन्होंने 2023 में पुरुषों के एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल को भी मंजूरी दी, जो 50 ओवर के प्रारूप में खेला गया था. इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा सह-आयोजित किया गया था.

बीसीसीआई सचिव के तौर पर भी कर रहे हैं काम

जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने सौरव गांगुली और अब रोजर बिन्नी के साथ भी काम किया है, जिन्होंने पिछले साल बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाला था.

एशियाई क्रिकेट परिषद ने पहली बार 2023 में पुरुषों, महिलाओं और आयु वर्ग टीमों के लिए टूर्नामेंटों के साथ 2 साल की निर्धारित सूची की घोषणा की.

ACC ने सितंबर 2024 में आयोजित होने वाले महिला टी20 एशिया कप की घोषणा की. पुरुषों और महिलाओं के लिए इमर्जिंग एशिया कप को पिछले साल वापस लाया गया था. ACC ने 2023 और 2024 में अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंटों की भी घोषणा की थी.

पुरुषों के अगले एशिया कप के टी20 प्रारूप में वापसी की उम्मीद है.