पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट से भी टूटेगा नाता! BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान
Devajit Saikia: BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बोर्ड की तरफ से पहलगाम हमले की निंदा की है. उन्होंने इस दुख के समय में सभी के साथ खड़े रहने की बात कही है.

Devajit Saikia: मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कायराना हमला किया. इस हमले में 28 लोगों की जान जा चुकी है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले के बाद भारत में लोग गुस्से में हैं और इसका बदला लेने की बात कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के साथ हर तरह संबंध खत्म करने की बातें हो रही हैं.
इसी कड़ी में तमाम लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ भारत को क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
देवजीत सैकिया ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिया बड़ा बयान
सैकिया ने कहा, "पहलगाम में जिस तरह से कल आतंकी हमला हुआ, उससे क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे में है और सभी दुखी हैं. बीसीसीआई की तरफ से मैं जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं मरने वाले परिजन, जो शोक में डूबे हुए हैं, उनके लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. हमें इसका दुख और दर्द है और हम इस स्थिति में सभी के साथ खड़े हैं."
श्रीवत्स गोस्वामी ने की थी खास अपील
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी. उनका कहना था कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के संबंधों को खत्म करना चाहिए. उन्हें पाकिस्तान के साथ बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई इसको लेकर आगे क्या फैसला करने वाली है. यहां पर सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या बोर्ड आईसीसी इवेंट में भी पाकिस्तान का बॉयकॉट करेगा और उनके साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा.
भारत ने साल 2013 में खेली थी सीरीज
भारतीय टीम की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2013 में आखिरी बार पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. उसके बाद से टीम इंडिया कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज खेलती हुई दिखाई नहीं दी है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देते हैं.