menu-icon
India Daily

अभिषेक नायर को बाहर करने के लिए हो चुकी पूरी तैयारी! BCCI सचिव ने दी बड़ी अपडेट

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के बैटिंग कोच के पद से हटाने को लेकर अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ी अपडेट दी है. उनका कहना है कि इसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और 1-2 दिन में तस्वीर पूरी तरह से साप हो जाएगी.

Abhishek Nayar
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को बाहर करने का फैसला किया है. बता दें कि नायर के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने ऑस्टेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब बीसीसीआई ने उन्हें बाहर करने का मन बनाया है.

इसको लेकर अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ी अपडेट दी है. उनका कहना है कि इसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और 1-2 दिन में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि नायर को कोचिंग स्टाफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. ऐसे में इसको लेकर अब बीसीसीआई सचिव ने कंफर्म कर दिया है.

देवजीत सैकिया ने अभिषेक नायर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

गौतम गंभीर को हेड कोच चुने जाने के बाद उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर को शामिल किया था और वे असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे थे. हालांकि, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-3 से हार मिली और ऐसे में अब उन्हें हटाने का फैसला किया गया है.

नायर को कोचिंग स्टाफ से बाहर करने को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "अभिषेक नायर को हटाने का फैसला अभी नही लिया गया है लेकिन इसको लेकर 1-2 दिन में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी."

नायर के साथ फील्डिंग कोच भी होंगे बाहर

नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी कोचिंग स्टाफ से बाहर किया जा सकता है. बता दें कि दिलीप ने कोचिंग में 3 साल पूरे कर लिए हैं और उनका समय पूरा हो गया है. ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर किसी दूसरे को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है.