menu-icon
India Daily

Team India New Coach: ना फ्लेमिंग, ना लैंगर, अब BCCI की पहली पसंद बना ये दिग्गज, IPL में दिखा रहा जलवा

Team India New Coach: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे इस पद के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बन गए हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India New Coach
Courtesy: Twitter

Team India New Coach: टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है, लेकिन बीसीसीआई अब तक नए कोच का नाम तय नहीं कर पाई है. इस पद के लिए बोर्ड ने 5 दिग्गजों से संपर्क साधा है. अभी तक किसी ने कंफर्म नहीं किया है, यही वजह है कि बोर्ड ने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं. अब इस पद के सबसे मजबूत दावेदार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थी कि बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को हर हाल में कोच बनाना चाहती है, लेकन अब जो ताजा इनपुट सामने आए हैं, उनमें दावा किया जा रहा है कि बीसीसीाई की पहली पसंद अब गौतम गंभीर बन गए हैं, जो इस वक्त आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर हैं और उनकी टीम फाइनल में एंट्री कर गई है. 

बोर्ड ने सभी विकल्प खुले रखे हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट् में सूत्रों के हवाले से बताया कि गौतम गंभीर बीसीसीआई की इच्छा सूची में सबसे ऊपर हैं.  बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया 'संभावित उम्मीदवारों के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, ये सभी कोच अपने समय का इंतजार कर रहे हैं और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि गंभीर की लोकप्रियता में उछाल आया है.  संभावना है कि बोर्ड के अधिकारी अहमदाबाद में गंभीर से बात करेंगे, जहां वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए केकेआर के साथ हैं'.

टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती

गंभीर के बारे में एक पॉजिटिव बात ये भी है कि टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ हाल में उनकी दोस्ती अच्छी रही है. सूत्र ने कहा, "अगर लोग विराट कोहली के साथ गंभीर के मनमुटाव के बारे में बात कर रहे हैं, तो यह पुष्टि की जा सकती है कि दोनों के बीच मैदान के बाहर हमेशा अच्छी दोस्ती रही है. पिछले साल आईपीएल मैच के दौरान हुई झड़प के बाद भी, अगर कोई समस्या थी, तो दोनों को बैठकर सुलझाने के लिए कहा गया था'

टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये दिग्गज

  • गौतम गंभीर ( केकेआर के कोच )
  • स्टीफन फ्लेमिंग ( चेन्नई सुपर किंग्स के कोच )
  • जस्टिन लैंगर (लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच)
  • महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट) 
  • वीवीएस लक्ष्मण (पूर्व भारतीय बल्लेबाज)

क्या चाहता है बोर्ड

हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि बीसीसीआई संभावित उम्मीदवारों से बात करने से पहले इस बात श्योरिटी चाहता है कि वो नौकरी में रुचि रखते या नहीं. क्योंकि अधिकतर दिग्गज टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल को लेकर यह जिम्मेदारी लेने में संकोच कर रहे हैं. इस लेकर  गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा अपने हाथ पीछे खींच चुके हैं. 

आखिर कहां फंस रहा है पेंच?

दरअसल, आईपीएल की फ्रेंचाइजी अपने कोचों को बढ़िया पैसा देती हैं. इसी प्रतिस्पर्धा के चलते इस नौकरी के लिए मजबूत उम्मीदवारों को लुभाना मुश्किल हो गया है. साल 2027 तक अगले कोच का कार्यकाल होगा. अगले 3 साल तक टीम इंडिया के साथ 10 महीने यात्रा करना एक बड़ा मुद्दा है. जितने भी कैंडिडेट सामने आए हैं, वो आईपीएल में किसी ना किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. इसलिए बोर्ड चाहता है कि जो भी इस पद के लिए खुद इच्छा जाहिर करेगा, उसके बारे में विचार किया जाएगा.