menu-icon
India Daily

मोहम्मद शमी की शिकायत पर एक्शन में BCCI, सलाइवा को लेकर नियम में हो सकता है बड़ा बदलाव

Mohammed Shami: हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी से गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की थी. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सक्रिय कदम उठाते हुए इस मुद्दे पर विचार करना शुरू कर दिया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Mohammed Shami
Courtesy: Social Media

Mohammed Shami: हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी से गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की थी. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सक्रिय कदम उठाते हुए इस मुद्दे पर विचार करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में इस नियम में बदलाव करने की संभावना पर विचार किया है, जो 22 मार्च से शुरू हो रहा है.

कोविड-19 महामारी के दौरान, गेंदबाजों को गेंद पर सलाइवा लगाने से रोकने का फैसला लिया गया था, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े. बाद में, 2022 में, आईसीसी ने इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया. इसके बाद, आईपीएल ने भी इस नियम को अपनी खेल शर्तों में शामिल किया. हालांकि, आईपीएल के दिशा-निर्देश आईसीसी के नियमों से बाहर होते हैं, और अब बीसीसीआई इस नियम पर पुनर्विचार करने की योजना बना रहा है.

नियमों में बदलाव कर सकती है BCCI

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा की गई है और इसे आईपीएल टीमों के कप्तानों के सामने एक बैठक में रखा जाएगा, जो मुंबई में गुरुवार को आयोजित होगी. एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "कोविड के खतरे के बाद अब हम समझते हैं कि सलाइवा के उपयोग पर से प्रतिबंध हटाना उचित होगा. इसे हम आईपीएल में अनुमति देना चाहते हैं, क्योंकि यह एक ट्रेंड-सेटिंग टूर्नामेंट है."

अधिकारी ने आगे कहा, "इससे गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, भले ही इसका प्रभाव लाल गेंद क्रिकेट में ज्यादा होता है, फिर भी सफेद गेंद के खेल में इसका लाभ मिल सकता है."

मोहम्मद शमी ने की थी अपील

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था, "हम रिवर्स स्विंग लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलाइवा का उपयोग नहीं करने दिया जाता. हम बार-बार यह अपील करते हैं कि हमें सलाइवा का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए ताकि गेंदबाजों को खेल में थोड़ा और फायदा हो और यह खेल और रोचक बन सके."

Topics