Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा के भविष्य का होगा फैसला, कप्तानी छीनने को तैयार BCCI लेकिन....'

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा के करियर को लेकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद फैसला लिया जा सकता है. रोहित शर्मा कब तक खेलना चाहते हैं, ये उनके फैसले पर निर्भर करता है. हालांकि, उनकी कप्तानी को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने निर्णय कर लिया है.

Social Media

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा के करियर को लेकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद फैसला लिया जा सकता है. रोहित अब अपने करियर के उस दौर में हैं, जहां पर वे जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके भविष्य को लेकर फैसला ले सकता है. रोहित शर्मा कब तक खेलना चाहते हैं, ये उनके फैसले पर निर्भर करता है. हालांकि, उनकी कप्तानी को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने निर्णय कर लिया है.

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और मेन इन ब्लू ने फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और उनका फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है. इस मैच से पहले एक खबर सामने आई है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी से हटाया जा सकता है.

रोहित की कप्तानी पर खतरा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित और कोच गौतम गंभीर की एक मीटिंग हुई थी और इसमें ये फैसला किया गया थै कि् चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित को कप्तानी से हटाया जाएगा लेकिन उन्हें कब तक खेलना है और अपने संन्यास को लेकर कैसे फैसला करना है ये रोहित पर निर्भर करता है.

रोहित के बाद शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान

अगर रोहित की बात करें तो शायद वे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार कप्तानी करते हुए दिखाई दें. ऐसे में अगर रोहित को हटाया जाता है तो उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वऩडे फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया जा सकता है. गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत का उपकप्तान बनाया गया है और ऐसे में इस बात कू पूरी संभावना है कि गिल को ही टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जाएगा.