IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बाकी है और आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद नए सीजन की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में नए सीजन की शुरूआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नया नियम जारी किया है और इससे सभी टीमों को समस्या होने वाली है. तो वहीं बल्लेबाजों को खासकर इससे बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने नए सीजन से पहले नया नियम जारी किया है और ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी के लिए ये चिंता का विषय है क्योंकि अब पहले की तरह खिलाड़ी अधिक अभ्यास नहीं कर पाएंगे. ये बल्लेबाजों के लिए झटका है और वे अब उस पिच पर प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, जहां पर मुकाबला खेला जाना है और ऐसे में ये उनके लिए किसी भी झटके से कम नहीं है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने शुरूआती मैचों में सात सेशन से अधिक प्रैक्टिस नहीं कर सकती हैं. बता दें कि ये पहली बार है, जब इस तरह का नियम बनाया गया है.
इसके अलावा क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि स्टेडियम के समझौते के अनुसार अगर किसी भी टीम को फ्लडलाइट्स के नीचे अभ्यास करना है, तो वे तीन घंटे से अधिक नहीं कर सकते हैं. इस दौरान वे 7 सेशन में प्रैक्टिस कर सकते हैं. तो वहीं ये भी कहा गया है कि जो भी अभ्याय मुकाबले खेले जाएंगे, वो मेन पिच के बगल वाले विकेट पर खेले जाएंगे.
अगर आईपीएल के नए सीजन की बात करें तो इसकी शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना है.