Team India new ODI jersey: जय शाह और हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की नई जर्सी की लॉन्च,वीडियो में देखें पहला लुक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज के दौरान नई जर्सी में दिखेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में नई जर्सी का अनावरण किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे के लिए नई जर्सी लॉन्च की. शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में नई जर्सी का अनावरण किया.
एडिडास ने भारत की इस नई जर्सी को बनाया है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी जारी किया है. इस नई वनडे जर्सी के कंधे पर तिरंगा भी लगा है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम नई जर्सी पहनने वाली पहली टीम होगी.
तीन वनडे खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. ये सीरीज 5 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साफ किया कि भारतीय टीम पुरानी जर्सी में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में नजर आएगी. वहीं भारतीय पुरुष सीनियर टीम की बात करें तो वो फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नई जर्सी पहनेगी. ये सीरीज 6 फरवरी से नागपुर में होगी.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियली X अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया, इस वीडियो मे टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज नई जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात है. मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे पहनने वाले पहले लोग हैं. हरमनप्रीत ने पुष्टि की कि वे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम पहली बार नई जर्सी में नजर आएगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखेंगे नई जर्सी में
15 दिसंबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. ये सीरीज 24 दिसंबर को खत्म होगी. इसके बाद टीम इंडिया राजकोट में आयरलेंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दोनों वनडे सीरीज़ आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है. अगले साल भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए ये क्वालिफिकेशन प्लेटफॉर्म होगा.