भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा है. 1 मार्च 2025 को मुंबई में एक विशेष आम बैठक (SGM) आयोजित की जाएगी, जिसमें नए संयुक्त सचिव की नियुक्ति की जाएगी. यह बदलाव जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद हुआ प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है.
BCCI के संयुक्त सचिव का पद तब खाली हुआ जब देबजीत सैकिया को बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया. सैकिया, जो असम क्रिकेट संघ (ACA) से जुड़े हैं, पिछले महीने जय शाह की जगह BCCI के सचिव बने थे. जय शाह को 1 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष चुना गया था. इस कारण अब संयुक्त सचिव के पद को भरने के लिए बोर्ड ने SGM बुलाने का निर्णय लिया है.
BCCI ने सभी राज्य संघों को विशेष आम बैठक (SGM) के बारे में आधिकारिक सूचना भेजी है. यह बैठक 1 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे BCCI मुख्यालय, मुंबई में आयोजित की जाएगी. बैठक का मुख्य उद्देश्य BCCI के नए संयुक्त सचिव के चुनाव और नियुक्ति को अंतिम रूप देना होगा.
संयुक्त सचिव के पद के लिए तीन नाम चर्चा में हैं, जिसमें अभिषेक डालमिया, रोहन जेटली और संजय नाइक शामिल हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि आखिर किसे इस पद के लिए चुना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI में सचिव और कोषाध्यक्ष की तरह ही इस पद पर भी बिना चुनाव के नियुक्ति होगी.
BCCI के नियमों के अनुसार, SGM बुलाने के लिए 21 दिन पहले सूचना देना अनिवार्य होता है, जिसे बोर्ड ने पूरा किया है. यह दूसरी बार है जब दो महीने के भीतर BCCI ने SGM बुलाई है. इससे पहले 12 जनवरी 2025 को हुई बैठक में देबजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. दोनों को निर्विरोध चुना गया था.
BCCI में संयुक्त सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. इसका मुख्य कार्य बोर्ड के विभिन्न प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करना और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बोर्ड की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना होता है.