पाकिस्तान ने हाल ही में ICC महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया और 2025 में भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की की. पाकिस्तान ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और थाईलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के लिए टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित की. हालांकि, पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ बाकी मैच का अब कोई मतलब नहीं रह गया है क्योंकि उनकी क्वालीफिकेशन पहले ही पक्की हो चुकी है. बांग्लादेश अगर जीतता है, तो उसे भी वर्ल्ड कप में स्थान मिल सकता है.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकता है. दरअसल, BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों के बीच ICC इवेंट्स में सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के महिला और पुरुष मैच किसी तटस्थ स्थान पर होंगे और यह व्यवस्था 2027 तक लागू रहेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा ही बेहद रोमांचक होते हैं और इन मैचों का वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में विशेष महत्व होता है. अगर पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप में भाग लेता है, तो इसका मतलब है कि भारत को पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों पर ही आयोजित करने होंगे.
इससे BCCI को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैचों की भारी मांग होती है लेकिन जब ये मैच दूसरे देशों में होंगे, तो भारत को टिकट बिक्री, ब्रॉडकास्टिंग अधिकार और अन्य माध्यमों से कमाई में कमी हो सकती है.
BCCI ने पहले ही भारत में वर्ल्ड कप आयोजन के लिए कुछ प्रमुख स्थानों को फाइनल किया है. इनमें इंदौर, मुल्लनपुर, रायपुर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम शामिल हैं. हालांकि, इन स्थानों पर मैच आयोजित करने के लिए ICC से मंजूरी अभी बाकी है. अगर पाकिस्तान का मैच भारत में नहीं हो सकता, तो BCCI को वैकल्पिक स्थलों का आयोजन करना होगा, जिससे और अधिक लॉजिस्टिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.