BCCI Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन को मिला स्पेशल सम्मान
सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड मिला, वहीं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट विमेंस डेब्यू का अवॉर्ड मिला.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 2025 के वार्षिक पुरस्कारों का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड मिला, वहीं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट विमेंस डेब्यू का अवॉर्ड मिला.
यह पुरस्कार भारतीय क्रिकेट के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में 1994 में शुरू किया गया था. कर्नल नायडू ने भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस पुरस्कार के माध्यम से BCCI क्रिकेट जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों और व्यक्तित्वों को सम्मानित करता है.
सचिन के साथ कई क्रिकेटर्स को किया गया सम्मनित
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान प्रदान किया. सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद खुशी साफ नजर आ रही थी. उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए बेहद विशेष है और यह मेरे क्रिकेट करियर का एक अहम क्षण है." सचिन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी इस आयोजन में सम्मानित किया गया.
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे, जिन्होंने सचिन के इस सफर को याद किया और उन्हें बधाई दी. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन सचिन तेंदुलकर के महानतम योगदान को सराहने का अवसर बना, जो हमेशा भारतीय क्रिकेट के गौरवमयी इतिहास का हिस्सा बने रहेंगे.
सचिन का करियर
सचिन तेंदुलकर का करियर कमाल का रहा है. सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों को शतक लगाया है. वनडे में 44.83 के औसत, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत, 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए.