menu-icon
India Daily

पान-मसाला, चैनी-खैनी से होगा BCCI को करोड़ों का नुकसान! 22 मार्च को सरकार करेगी समाधान

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले BCCI और सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है. इस बैठक में आईपीएल के दौरान पान-मसाला के दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के खिलाफ कदम उठाए जा सकते हैं. बोर्ड इन विज्ञापनों पर बैन भी लगा सकता है.

auth-image
Edited By: Praveen
ipl 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ै फैसला आने वाला है. दरअसल, ये फैसला आईपीएल के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ा हुआ है. बता दें कि आईपीएल के दौरान कई पान मसाला और शराब के विज्ञापन टीवी और स्टेडियम में देखने को मिलते हैं. इसी को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा फैसला ले सकता है.

बता दें कि नशीली वस्तुओं को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है कि इसको पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए. हालांकि, आईपीएल के मैचों के दौरान हमें इसका विज्ञापन देखने को मिलता है. ऐसे में भारत के स्वास्थय मंत्रालय ने इसके खिलाफ अभियान चलाते हुए बीसीसीआई से इसके खिलाफ कदम उठाने की मांग की थी. इसमें कहा गया था कि लोगों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को इसके विज्ञापनों पर रोक लगानी चाहिए. इसकी को लेकर अब बड़ा फैसला आने वाला है. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो इससे बीसीसीआई को बड़ा नुकसान हो सकता है.

BCCI 22 मार्च को  करेगा बैठक

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के इसी आदेश को लेकर बीसीसीआई ने 22 मार्च को एक बैठक करने का फैसला किया है. ये बैठक पहला मैच शुरू होने से पहले की जाएगी और इसमें बोर्ड की अपेक्स काउंसिल शामिल होगी, जो सरकार के आदेश की समीक्षा करेगी. इसी मीटिंग के दौरान ये तय किया जाएगा कि इसके विज्ञापनों को लेकर प्रतिबंध लगाना चाहिए या नहीं. 

बता दें कि इससे पहले स्वास्थय मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस ने आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल को एक पत्र लिखा था. इसमें पान मसाला के विज्ञापनों के खिलाफ कदम उठाने की बात कही गई थी. ऐसे में बोर्ड ने इस पत्र को ध्यान में रखते हुए बैठक करने का फैसला किया है. 

खिलाड़ियों को लेकर भी किए गए थे सवाल

यहीं नहीं स्वास्थय मंत्रालय ने अपने पत्र में ये भी कहा था कि बीसीसीआई को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि कोई भी खिलाड़ी इस तरह के विज्ञापन न करें. बता दें कि भारत के कई लेजेंड खिलाड़ियों को पान मसाला का विज्ञापन करते हुए देखा गया है और ऐसे में उनके खिलाफ भी ठोस कदम उठाने की बात कही गई थी. 

Topics