menu-icon
India Daily

BCCI ने टीम इंडिया पर कर दी पैसों की बारिश, विश्व विजेता टीम को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम को 5 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की, जिसने मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 में अपना खिताब बरकरार रखा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BCCI announces Rs 5 crore cash reward U19 Women T20 World Cup-winning Indian team
Courtesy: BCCI

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 2 फरवरी को मलेशिया में खेले गए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. यह इनाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दिया जाएगा, जिसमें मुख्य कोच नूशिन अल खदीर भी शामिल हैं.

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

भारत की अंडर-19 महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीता. फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिशा गोंगदी ने 3 विकेट चटकाए और 44 रन की नाबाद पारी खेली, जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने टूर्नामेंट के सभी मैच जीतकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

BCCI की तरफ से इनाम की घोषणा

BCCI ने इस जीत के बाद टीम को 5 करोड़ रुपये का नगद इनाम देने का ऐलान किया है. यह राशि खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी दी जाएगी. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारी लड़कियों को अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीतने पर ढेर सारी बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अजेय प्रदर्शन किया. यह ट्रॉफी भारतीय महिला क्रिकेट के विकास का प्रतीक है, और मुझे गर्व है कि हर सदस्य ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया."

बीसीसीआई के मानद सचिव देबाजित साइकिया ने भी टीम को बधाई दी और कहा, "अंडर-19 महिला टीम ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से यह साबित किया कि वे अब ग्लोबल मंच पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं. उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने उन्हें यह सफलता दिलाई है. यह भारत में महिला क्रिकेट के विकास को भी दर्शाता है."

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की इस जीत ने न केवल भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया, बल्कि महिला क्रिकेट की दुनिया में भारत की स्थिति को और मजबूत किया है. बीसीसीआई की ओर से मिलने वाला 5 करोड़ रुपये का इनाम इस जीत की सही सराहना है और यह भारतीय महिला क्रिकेट के उज्जवल भविष्य का संकेत है.