menu-icon
India Daily

अब टेस्ट खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स पर जमकर बरसेगा पैसा, सीरीज जीत के बाद BCCI ने लॉन्च की बोनस स्कीम

BCCI: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मेंस क्रिकटरों के लिए ऐलान किया है कि उनको मैच फीस के साथ इंसेंटिव फीस भी दी जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
indian test team

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसकी जानकारी देते हुए जय शाह ने बताया कि टेस्ट मैचों में अब खिलाड़ियों को इंसेंटिव दी जाएगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए धर्मशाला टेस्ट में मिली एकतरफा जीत के बाद BCCI ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अंतिम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को भी 4-1 से अपने नाम कर दिया. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के जीत के बाद 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' लॉन्च किया है. इस योजना के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के ऊपर अब पैसों की बारिश होने वाली है. 

X के माध्यम से जय शाह ने दी जानकारी

'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम की जीत के बाद लॉन्च किया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने X अकांउट से साझा की. जिसके साथ शाह ने लिखा, "मुझे 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस योजना का जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित खिलाड़ियों का आर्थिक विकास करना है. 2022-23 सीजन से इसे शुरू किया जा रहा है. 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' के तहत टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के अलावा अतिरिक्त के बारे में इस प्रकार रकम सौंपी जाएगी."

स्कीम के तहत खिलाड़ियों को मिलेंगी इतनी रकम

'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' के तहत खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी मिलने वाले 15 लाख रुपये फीस के साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई की ओर इसके लिए कुछ शर्त भी रखी गई है. यदि कोई खिलाड़ी एक सीजन में खेले गए मैचों का 75 फीसदी से ज्यादा (7 या उससे ज्यादा मैच) टेस्ट मैच खेलता है तो उस खिलाड़ी को इंसेंटिव के तौर पर 45 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से दिए जाएंगे. वहीं प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को इसकी आधी रकम यानी 22.5 लाख रुपये दी जाएगी. 

जबकि सीजन के 50 फीसदी मैच (5-6 मैच) खेलने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपये दी जाएंगे. जबकि प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले प्लेयर को आधी रकम यानी 15 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं जो खिलाड़ी 50 फीसदी से कम (4 मैच से कम) टेस्ट मैच खेलते हैं तो उन्हें कोई इंसेंटिव नहीं दी जाएंगी.

सम्बंधित खबर