menu-icon
India Daily

आगामी ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, BCCI ने इस खिलाड़ी की कर दी छुट्टी

BCCI announced India squad for Women Tri-Nation Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BCCI announced India squad for Women Tri-Nation Series against Sri Lanka and South Africa Harman Pre
Courtesy: Social Media

BCCI announced India squad for Women Tri-Nation Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने आगामी सीनियर महिला त्रि-राष्ट्र श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी.

इस ट्राई सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी. जबकि उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है. भारतीय टीम के अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ी जैसे जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल और रिचा घोष भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

ट्राई सीरीज के लिए ऐसी है भारत की 15 सदस्यीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय.

भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है. कश्मीरी गौतम, एन श्री चारानी और शुचि उपाध्याय को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.

कश्मीरी गौतम ने 2025 महिला प्रीमियर लीग (WPL) में 9 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं. एन श्री चारानी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL में दो मैच खेले, जिनमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए.

शुचि उपाध्याय ने पिछले साल दिसंबर में सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में 18 विकेट लेकर अपनी टीम मध्य प्रदेश को टूर्नामेंट जीतवाया. शुचि को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.

शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम में कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल हैं, जिनकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है' रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु दोनों ही चोटिल हैं और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया गया है. इसके अलावा, शफाली वर्मा को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि उनके नाम पर लगातार चर्चा हो रही थी. 

ट्राई सीरीज की शुरुआत

भारत का पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ होगा' इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 29 अप्रैल, 4 मई और 7 मई को मुकाबले खेलने हैं. यह श्रृंखला भारतीय महिला टीम के लिए आगामी वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए एक अहम तैयारी साबित हो सकती है.