menu-icon
India Daily

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें कुल 2 मैच होना है. पहला मुकाबला चेन्नई में हुआ, जिसमें रोहित सेना ने 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
India Squad for Kanpur Test
Courtesy: Twitter

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है. पहला टेस्ट चेन्नई में हो गया है, जिसे भारत ने 280 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब पूरे 4 दिन बाद रोहित सेना एक बार फिर एक्शन में दिखेगी. दूसरा मुकाबला कानपुर में आज से ठीक 5 दिन बाद यानी 27 सितंबर से शुरू होगा. पहला मुकाबला जीत चुकी टीम इंडिया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से ग्रीन पार्क में दम दिखाएगी.

चेन्नई टेस्ट का रिजल्ट सामने आती है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जारी किए गए स्क्वाड के अनुसार, दूसरे टेस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जो पहला टेस्ट के लिए चुने गए थे. यानी स्क्वाड में एक भी बदलाव नहीं हुआ है.



कानपुर टेस्ट के लिए ऐसा है भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

कानपुर टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

ओपनिंग- कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. रोहित पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, इसलिए वो कानपुर में कुछ बड़ा करना चाहेंगे. वहीं यशस्वी जायसवाल उनके साथी होंगे. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल आएंगे और चौथे पर किंग कोहली खेलेंगे.

कोहली के बाद ऋषभ पंत का नंबर आएगा, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का नंबर होगा. फिर आर अश्विन आ सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप की तिकड़ी दिख सकती है.