Champions Trophy: BCCI ने टीम इंडिया पर कर दी पैसों की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बनने पर दे दिया तगड़ा इनाम
BCCI announced cash prize of 58 crore to India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है.
BCCI announced cash prize of 58 crore to India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. यह पुरस्कार राशि टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टॉफ और सिलेक्टर्स में वितरति की जाएगी.
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. भारत की बैक टू बैक यह दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी. टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत के साथ की. फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की. और आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चमचमाती ट्रॉफी उठाई.
BCCI के सचिव देवजीत सौकिया ने कहा, "बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस पुरस्कार से सम्मानित करने पर गर्व है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम (मेन इन ब्लू) का दबदबा होना खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का रिजल्ट है."
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "बैक टू बैक आईसीसी इवेंट जीतना अपने आप में बहुत खास है. यह पुरस्कार इंटरनेशनल मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और एक्सीलेंज सो दर्शाता है. यह नकद पुरस्कार राशि इस बात को दर्शाता है कि हमारे खिलाड़ी कितने मेहनती हैं. यह 2025 में आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप जीत के बाद हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट को दिखाता है."
न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली कीवी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारत ने 49 ओवर में हासिल कर लिया था. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अंत में केएल राहुल ने अपनी क्लास दिखाते हुए टीम इंडिया को विजयी बनाया.
Also Read
- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से हुए बाहर!
- IPL 2025: RCB को जवाब देने को तैयार मोहम्मद सिराज! प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां, देखें VIDEO
- RR IPL 2025 Full Schedule: 18वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार राजस्थान के रॉयल्स! जानें कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलेगी मुकाबला