BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग 2023-24 का आयोजन चल रहा है. इस लीग का चौथा मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जिलोंग के साइमंड स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसे 6.5 ओवरों के बाद अचानक रद्द कर दिया गया है. ना बारिश हुई..ना मौसम खराब हुआ..फिर आखिर क्यों मुकाबला बीच में ही खत्म कर दिया गया? इसके पीछे खराब पिच अहम वजह सामने आई है.
दरअसल, पहले बैटिंग करने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाजों ने मैच के दौरान अंपायर से शिकायत की, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों से चर्चा हुई और मैच को खत्म करने का फैसला किया गया है. मुकाबले के दौरान सिर्फ 6.5 ओवर्स ही फेंके गए थे, जिसमें पर्थ स्कॉरचर्स ने 2 विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं. पहली गेंद से ही यह पिच बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी, क्योंकि इसमें काफी उछाल देखने को मिल रहा था.
पिच की कंडीशन खराब होने के चलते दोनों ही टीमों ने यह फैसला लिया कि अब मैच नहीं खेला जाएगा और इसे रद्द कर दिया जाए, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चोट ना लगे और वो पूरी तरह से फिट रहे. मुकाबले में पर्थ स्कॉरचर्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने एक गेंद खेली, जो पड़कर बहुत धीमी हुई. इसे देख सभी हैरान रह गए.
Drama in the BBL!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 10, 2023
The game between the Scorchers and the Renegades in Geelong has been called off after 6.5 overs because of safety concerns over a water-damaged pitchhttps://t.co/Nu4iOy61xE | #BBL pic.twitter.com/Ss6t7AQyt6
जब मैच रुका हुआ था तब मेलबर्न रेनेगेड्स के अनुभवी खिलाड़ी एरोन फिंच ने इस पिच को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘बीच-बीच में काफी गड्ढे नजर आ रहे हैं और गेंद यही पर गिर के काफी उछल रही है और मुझे लगता है कि जोश इंग्लिस को भी गेंद ऐसे ही लगी थी. ऐसी पिच में गेंद किसी भी बल्लेबाज के शरीर और सर पर लग सकती है. यहां का मौसम भी इतना अच्छा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी यह पिच ठीक होगी.'
🗣️ "Is it safe?"
— 7Cricket (@7Cricket) December 10, 2023
🗣️ "Probably not."
The game has been delayed due to the condition of the pitch, with this ball being the last straw...#BBL13 pic.twitter.com/WV6zDRMsnH
1. पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन) स्टीफन एस्किनाज़ी, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), लॉरी इवांस, निक हॉब्सन, झाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, हामिश मैकेंजी, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
2. मेलबर्न रेनेगेड्स (प्लेइंग इलेवन) क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), जो क्लार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, निक मैडिनसन (सी), आरोन फिंच, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, पीटर सिडल, मुजीब उर रहमान.