BBL 2024: एक कहावत है कि जब प्यार किया तो डरना क्या? अपने प्यार का इजहार करना हर किसी के लिए खास होता है. इजहार जब हजारों लोगों के बीच किया जाए तो यह चर्चा का विषय भी बनता है. 2 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए और फिर तालियां भी बजाईं. हुआ यूं कि बिग बैश लीग 2023 के 23वें मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक लड़के ने घुटने के बल बैठकर लड़की को प्रपोज कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि 2 जनवरी को बिग बैश लीग 2023 में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और रेनेगेड्स (Melbourne Renegeds) की टीमें आमने सामने थीं. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में खेला जा रहा था. जिसमें एक एंकर दर्शकों के बीच उनके एक्सपीरियेंस जानने के लिए पहुंचता है. वह इस कपल के पास पहुंचता है और लड़के से कुछ पूछता है, इस पर वो कहता है कि मैं और मेरी पाटर्नर अलग अलग टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं.
लड़के का जवाब सुनकर एंकर को लगता है कि कपल में इस बात को लेकर बहस होगी. वह फैन से इसके बारे में भी पूछ लेता है कि आप दोनों अलग-अलग टीम को सपोर्ट करते हैं, क्या इससे विवाद भी होता है? इस पर लड़का कहता है 'हां, मैं मेलबर्न स्टार्स का बहुत बड़ा फैन हूं. और ये रेनेगेड्स की फैन हैं, लेकिन हम दोनों को ग्लेन मैक्सवेल पसंद हैं. इसलिए हम यहां आए हैं.'
What better place to propose than the @MCG? 💍
— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2024
Congratulations to this lovely couple 🙌#BBL13 pic.twitter.com/1pANUOXmu3
एंकर जो जवाब देते-देते लड़का अचानक अपने घुटनों पर बैठता है और अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी निकालकर प्रपोज करता है. लड़की भी हां करते हुए प्रपोजल एक्सेप्ट करती है. इसके बाद लड़का अंगूठी पहनाकर इंगेजमेंट कर देता है. फिर दोनों एक दूसरे से गले लगे. मैच के बाद इस कपल से ग्लेन मैक्सवेल ने खास मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी.
Got engaged and met Maxi 💍
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2024
Not a bad night for these two! #BBL13 pic.twitter.com/sBEmIUOqbp
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा- 'प्रपोज करने के लिए एमसीजी से बेहतर जगह क्या हो सकती है? इस प्यारी जोड़ी को बधाई.'
मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनिगेड्स के बीच हुए इस मुकाबले में स्टार्स की टीम 8 विकेट से जीती. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में रेनिगेड्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 98 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे स्टार्स की टीम ने 2 विकेट खोकर 12.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.