BBL 2024: डेविड वॉर्नर का अनोखा अंदाज, सीधे हेलीकॉप्टर से क्रिकेट मैदान में मारी एंट्री, देखें VIDEO
BBL 2023-24: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने सिडनी थंडर्स और सिक्सर्स के बीच मैच खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में एंट्री की है.
BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर से टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है. अब वह सिर्फ टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम से जुड़े हैं. 12 जनवरी को उनकी टीम का मुकाबला सिडनी सिक्सर से हो रहा है, चूंकि वॉर्नर अपने भाई की शादी में व्यस्त थे, ऐसे में मैच के टाइम तक वाय रोड सिडनी पहुंचना आसान नहीं था, लिहाजा उन्होंने कुछ ऐसा तरीका निकाला, जिसे देख फैंस हैरान रह गए.
गुरिंदर संधू ने दी थी जानकारी
एक दिन पहले ही सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज और वॉर्नर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधू ने कहा था कि 'डेविड हमारे लिए आने और खेलने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. हमें उसका यहां होना बहुत पसंद है. पिछले साल उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था, हो सकता है कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने वह चाहते थे, लेकिन स्क्वॉड में रहने से उनसे सीखने को मिला. वह टीम के बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. सभी प्रशंसकों को उनके क्रिकेट खेलने का आनंद मिलता है.