BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर से टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है. अब वह सिर्फ टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम से जुड़े हैं. 12 जनवरी को उनकी टीम का मुकाबला सिडनी सिक्सर से हो रहा है, चूंकि वॉर्नर अपने भाई की शादी में व्यस्त थे, ऐसे में मैच के टाइम तक वाय रोड सिडनी पहुंचना आसान नहीं था, लिहाजा उन्होंने कुछ ऐसा तरीका निकाला, जिसे देख फैंस हैरान रह गए.
Also Read
Is it a bird? Is it a plane? No, it's @davidwarner31 arriving for the Sydney Smash! 🚁 #BBL13 pic.twitter.com/1euUQMH9I4
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
दरअसल, डेविड वॉर्नर हेलीकॉप्टर से सीधा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे हैं. ये वही मैदान है, जहां उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. विदाई टेस्ट में इसी मैदान पर 'थैंक्स डेव' लोगो चित्रित किया गया था. अब वॉर्नर उसी जगह हेलीकॉप्टर से उतरे हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Dave Warner.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.
Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
एक दिन पहले ही सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज और वॉर्नर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधू ने कहा था कि 'डेविड हमारे लिए आने और खेलने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. हमें उसका यहां होना बहुत पसंद है. पिछले साल उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था, हो सकता है कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने वह चाहते थे, लेकिन स्क्वॉड में रहने से उनसे सीखने को मिला. वह टीम के बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. सभी प्रशंसकों को उनके क्रिकेट खेलने का आनंद मिलता है.