menu-icon
India Daily

BBL 2024: बिग बैश बना 'बवाली क्रिकेट लीग', पिच के बाद अब टॉस को लेकर बवाल

बिग बैश बवाल का अड्डा बना हुआ है. इस लीग की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. पहले पिच को लेक मैच रद्द हुआ और अब सिक्के को नहीं बल्कि बल्ले को उछालकर टॉस किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
BBL 2024

BBL 2024: बिग बैश बवाल का अड्डा बना हुआ है. इस लीग की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय लीग में ड्रामा चल रहा है. पहले पिच को लेक मैच रद्द हुआ और अब सिक्के को नहीं बल्कि बल्ले को उछालकर टॉस किया गया. बीबीएल में मंगलवार को ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर से है. इस मैच में ऐसा कुछ हो गया जो आम तौर पर देखा नहीं जाता. इस मैच में दो बार टॉस करना पड़ा. 

मैच में दो बार टॉस करना पड़ा.  टॉस के लिए फेंका गया बल्ला ज़मीन पर किनारे के बल पर गिरा, जिससे फैसला किसी के भी पक्ष में नहीं गया. इसके बाद बल्ले को दोबारा टॉस के लिए फेंका गया और सिडनी थंडर्स ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. बीबीएल में टॉस का बल्ला अलग होता है. ये आम बल्लों की तरह नहीं होता है. ये बल्ला दोनों तरफ से फ्लैट रहता है.

 

इससे पहले एक मैच में पिच को लेकर बवाल हुआ. पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खराब पिच के चलते रद्द हो गया था. पिच इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज बैटिंग करने समय डर गए. 

मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए. कप्तान  कॉलिन मुनरो ने 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. सिंडनी थंडर्स के लिए तनवीर संघा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जमान खान ने 2 विकेट झटके. वहीं क्रिस ग्रीन और लियाम हैचर ने 1-1 विकेट चटकाए.