नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है. किस्मत अच्छी हो तो बल्लेबाज की तूती बोलता है. ऑस्ट्रेलया में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में कुछ कमाल हुआ. एक बल्लेबाज को अंपायर ने आउट दे दिया. बल्लेबाज नॉट-आउट था उसे वापस खेलने के लिए बुलाया गया. उसने मौके का फायदा उठाया और शकत लगा दिया.
इसे आप किस्मत से कनेक्शन का बेहतरीन उदाहरण कह सकते हैं. विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले मैच में 21 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर के साथ ये इंसीडेंट हुआ. दाएं हाथ के बल्लेबाज जेक फ्रेजर इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. मुकाबले में पहले विक्टोरिया की टीम ने बैटिंग की और पहली पारी में 278 रन बनाए. जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका टॉप ऑर्डर स्कोर बोर्ड के 50 रन के पार जाते-जाते ढह चुका था.
जेक फ्रेजर के खिलाफ कैच की अपील हुई. अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. लेकिन फैसला गलत था. गेंद उनके बल्ले से लगकर फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर के हाथ में समा गई. हालांकि वीडियो में साफ दिखा का गेंद विकेटकीपर के दस्ताने से टकराकर स्लिप में खड़े फील्डर के पास गई. वो पवेलियन के लिए चल भी दिए थे. लेकिन, सीमा रेखा को लांघने से पहले ही उन्हें वापस से बल्लेबाजी पर बुला लिया गया. इस मौके का फायदा उठाते हुए जेक फ्रेजर ने शतक ठोक दिया.
Bizarre scenes at Adelaide Oval as Jake Fraser-McGurk is given out caught, but is allowed to keep batting moments later 😲 #SheffieldShield pic.twitter.com/WaDPTGYkt3
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2023
जेक फ्रेजर ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 106 गेंदों पर 101 रन बनाए. पारी में 10 चौके और 2 छक्के ठोके. उनकी इस पारी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 252 रन पर खत्म हुई.