Basit Ali on Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को सीरीज में 1-3 से हार मिली. इस हार ने भारतीय खिलाड़ियों पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर सीनियर खिलाड़ियों पर. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली सभी के निशाने पर हैं. विराट कोहली ने सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद वो लगातार नाकाम रहे. ऑफ साइड पर जाती हुई गेंद. इसी को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने उन्हें जमकर सुनाया है. बासित अलही ने कोहली के ऑप स्टंप की कमजोरी की तुलना उनकी डाइटिंग से कर डाली. उन्होंने कहा कि कोहली ने नॉव वेज पर कंट्रोल कर लिया लेकिन ऑफ स्टंप वाली आदत पर वह क्यों कंट्रलो नहीं कर पा रहे हैं.
विराट कोहली एक समय जंक फूड बहुत खाया करते थे. लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर ऐसा ध्यान दिया कि अब वो नॉववेज समेत जंक फूड से कोसों दूर रहते हैं. उनकी फिटनेस का राज उनकी डाइट ही है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली से उनके यूट्यूब चैनल पर एक यूजर ने सवाल पूछा था कि क्या विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं? इसका जवाब देते हुए बासित अली ने कहा, विराट को जरूर टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए. वह एकदम फिट हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. शायद उन्हें अपनी बैटिंग पोजीशन चेंज कर देनी चाहिए. उन्हें नंबर पांच पर खेलना चाहिए."
इसके बाद बासित अली ने कहा कि उनके एक दोस्त ने फनी मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा था कि विराट कोहली 10 साल से बटर चिकन नहीं खा रहे हैं. उन्होंने नॉनवेज पर कंट्रोल कर लिया लेकिन वह ऑफ स्टंप की गेंद को छोड़ने पर क्यों कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
हालांकि, बासित अली ने कहा कि यह सिर्फ मजाक है. इसे कोई भी सीरियर न लें. क्योंकि इंडिया की तरह पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान के बल्लेबाजों को लेकर इस तरह के मीम्स बन रहे हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. इनमें से वह 8 बार ऑफ स्टंप पर जाती हुई गेंद पर आउट हुए हैं. एक ही तरह की गेंद पर हर बार आउट होना विराट कोहली की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है.