Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर में गेंद से भयानक चोट लगी है. जिसके बाद उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. रहमान बांग्लादेश के बीपीएल लीग के लिए टीम के साथ गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए अपनी टीम कोमिला विक्टोरियन्स टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस के दौरान रहमान मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे. तभी सामने से बल्लेबाज ने एक शॉट खेला और गेंद सीधे उनके सिर के पिछले हिस्से पर आकर लगी. सर में गेंद लगते ही सिर से तुरंत खून निकलने लगा. रहमान की स्थिति को देखते हुए स्टेडियम में मौजूद स्ट्रेचर के सहारे उनको अस्पताल से जाया गया.
बांग्लादेशी मीडिया ने दी जानकारी
वहीं इस खबर को लेकर बांग्लादेशी मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को सिर में गहरी चोट आई है. इसी वजह से उनके सिर से खून बह रहा था. मैदान से अस्पताल ले जाने से पहले उनके सिर पर बर्फ लगाई गई. जिसके बाद रहमान को अस्पताल ले जाया गया. वहीं क्रिकबज के अनुसार रहमान की हुई सीटी स्कैन से इस बात की पुष्टि हुई कि कोई इंटरनल ब्लीडिंग नहीं हुई. वो जल्दी ही ठीक होकर मैदान पर देखे जाएंगे क्योंकि किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है.
Mustafizur Rahman has been taken to the hospital after sustaining a nasty blow to his head during Comilla Victorians' training session.
— CricTracker (@Cricketracker) February 18, 2024
(via @BDCricTime)pic.twitter.com/ZIa3lh7wbf
टीम फिजियो ने कही ये बात
इस मामले को लेकर टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम सजल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रहमान को प्रैक्टिस के दौरान सिर के बाएं हिस्से में चोट लगी. जिसके वजह से घाव बन गया था. जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया.