menu-icon
India Daily

एक बॉल पर 15 रन...बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हो गया खेला

मुकाबला था खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स का. पहले ओवर में वेस्टइंडीज के थॉमस के इस ओवर में 18 रन दिए. हालांकि, खुलना टाइगर्स ने यह मुकाबला 37 रन से जीता. इस मुकाबले में, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने एक ओवर में 15 रन दिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
bangladesh premier league
Courtesy: Social Media

क्रिकेट के खेल में एक बॉल पर 15 रन बनना एक असामान्य घटना है. लेकिन साल के आखिरी दिन एक मैच में ये हुआ. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में खुलना टाइगर्स के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने एक बॉल डालने में 15 रन खर्च कर दिए. यह अब एक रिकॉर्ड बन गया है. 

मुकाबला था खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स का. पहले ओवर में वेस्टइंडीज के थॉमस के इस ओवर में 18 रन दिए. हालांकि, खुलना टाइगर्स ने यह मुकाबला 37 रन से जीता. इस मुकाबले में, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने एक ओवर में 15 रन दिए, जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक यादगार और अजीब अनुभव था.

मैच के पहले ओवर में ओशेन थॉमस ने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन इस ओवर में उनके लिए समस्याएं खड़ी हो गईं. जब वह ओवर के अंतिम गेंद पर थे, तब बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर 15 रन निकाल दिए. यह एक अनोखी घटना थी जो क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक हैरान कर देने वाली घटना बन गई. इस ओवर में कुल मिलाकर 18 रन बने जिसमें 15 रन केवल एक गेंद पर आए थे. 

कैसे बने 1 गेंद में 15 रन

थामस की पहली बॉल नो रही, लेकिन चैलेंजर्स के ओपनर मोहम्मद नसीम इस्लाम फ्री-हिट पर कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिस पर नसीम ने छक्का लगा दिया. नसीम को फ्री-हिट का चांस मिला, लेकिन थॉमस ने लगातार 2 वाइड गेंद कीं. इसके बाद नसीम ने चौका मारा, लेकिन अंपायर ने फिर नो बॉल करार दी. थॉमस गेंद पूरी नहीं कर सके और 15 रन लग गए. 

टाइगर्स का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में हालांकि खुलना टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और चटगांव किंग्स को 37 रन से हराकर मैच जीत लिया. इस जीत के बावजूद ओशेन थॉमस के लिए उस ओवर की कड़ी यादें रहेंगी, जिसमें उन्होंने एक बॉल पर 15 रन खर्च कर दिए. खुलना टाइगर्स की यह जीत महत्वपूर्ण थी.