menu-icon
India Daily

नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 5 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और 5 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने पिछले कुछ समय में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और ऐसे में नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

IND vs BAN
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त हो चुकी है और इसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी हार थमाई और ट्रॉफी पर अपना नाम लिखाया. इसके बाद सभी टीमें अब अपने देश वापस लौट चुकी हैं और रोहित की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए इस ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम कर लिया है. 

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और 5 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने पिछले कुछ समय में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और ऐसे में नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

5 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करते हुए 5 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. ये खिलाड़ी टीम के लिए लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे थे और अंदर बाहर हो रहे थे. ऐसे में बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा है. इस लिस्ट में शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, महमूद हसन जॉय, नईम हसन और नुरुल हसन का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और पिछले साल तक उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट था.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड

बांग्लादेश सभी खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग ग्रेड में रखा है. ग्रेड ए+ में सिर्फ तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को शामिल किया गया है. उनके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को भी इसमें जगह नहीं मिली है. हैरानी की बात ये है कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को ग्रेड ए में शामिल किया गया है, जो तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं.

  • ग्रेड ए+: तस्कीन अहमद
  • ग्रेड ए:लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम.
  • ग्रेड बी: नाहिद राणा, मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय.
  • ग्रेड सी: शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, महेदी हसन, तंजीम हसन, जाकिर अली, तंजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, रिशद हुसैन.
  • ग्रेड डी: नसुम अहमद, खालिद अहमद