BAN Vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का 27वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराकर सुपर 8 में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. यह मुकाबला किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया.
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की ओर से माइकल लेविट और मैक्स ओ'डॉड ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की. माइकल लेविट के रूप में नीदरलैंड का पहला विकेट गिरा. वह 18 रन बनाकर चलते बने.
It's a win for 🇧🇩 in St. Vincent 🙌
— ICC (@ICC) June 13, 2024
Rishad Hossain's match-defining spell of 3/33 guides Bangladesh to a crucial victory against the Netherlands 👏#T20WorldCup | #BANvNED | 📝: https://t.co/ffM1JytbGS pic.twitter.com/lXWJvJEqXj
मैक्स भी छठे ओवर की चौथी गेंद पर चलते बने. नीदरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. उनके अलावा नीदरलैंड की और से विक्रमजीत सिंह ने 16 गेंदों पर 26 तो स्कॉट एडवर्ड ने 23 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. तस्कीन अहमद ने 2 विकेट लिए. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट लिया.
बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी में शाकिब ने 46 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. शाकिब ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. उनके अलावा तंजीद हसन ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाए. महमुदुल्लाह ने 21 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ ग्रुप डी में बांग्लादेश के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. ग्रुप डी में नंबर वन पर साउथ अफ्रीका हैं. उनसे 3 में 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 3 में से 2 मुकाबले जीतकर बांग्लादेश नंबर दो पर है.