Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, नजमुल कप्तान, शाकिब को नही मिली जगह

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम से शाकिब अल हसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी गई है.

X

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को मौका नही दिया गया है. इससे पहले शाकिब गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट पास नही कर सके थे.

इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में सौंपी गई है. इसके अलावा कुछ युवा प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है. तो वही सीनियर प्लेयर्स को भी टीम में मौका दिया गया है.

शाकिब और लिटन दास को किया गया बाहर

शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नही मिली है. इससे पहले उन्हें गेंदाबाजी करने से रोक लगा दी थी और इसके बाद उन्होंने 2 बार गेंदबाजी का टेस्ट दिया लेकिन वे इसे पास नही कर सके. ऐसें में अब उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. शाकिब के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी टीम में जगह नही दी गई है.

दास को बाहर कर दिया गया है और ये एक चौंकाने वाला फैसला है. अगर इस टीम की बात करें तो इसमें मुस्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमुदुल्ला और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम शीमिल है. ये सीनियर खिलाड़ी इस बार भी बांग्लादेश के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं तेज गति से गेंदबाजी करने वाले नाहिद राणा को भी टीम में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में होने वाला है. बांग्लादेशी टीम ने टीम इंडिया को एक बार भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में हरा नही सकी है. ऐसे में अब वे इस बार टीम इंडिया को हराने का पूरा प्रयास करेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदय, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नासुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा.