menu-icon
India Daily

सिर पर लगी गेंद, क्रिकेट ग्राउंड में ही दम तोड़ दिया खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर एक और क्रिकेटर की मौत हो गई है. मुंबई के माटुंगा के मेजर धडकर मैदान में सोमवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान उस समय दुखद घटना घट गई जब क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर चोट लगने से एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sports News

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर एक और क्रिकेटर की मौत हो गई है. मुंबई के माटुंगा के मेजर धडकर मैदान में सोमवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान उस समय दुखद घटना घट गई जब क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर चोट लगने से एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक खिलाड़ी का नाम जयेश सावला था.  वे दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब में खेले जा रहे दिग्गजों के लिए कच्छी समुदाय के क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा थे. सावला जिस स्थान पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे वह निकटवर्ती दादर पारसी कॉलोनी की पिच पर खेले जा रहे एक अन्य खेल के बहुत करीब था. सावला के पास प्रतिक्रिया करने का समय नहीं था जब उनके पास मौजूद बल्लेबाज ने उनकी दिशा में एक शक्तिशाली पुल शॉट खेला तो वे उससे बच नहीं पाए. भयंदर के व्यवसायी सावला को तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को हुआ.

घटना के बारे में बताते हुए  रोहित गांगर, जो आठ-टीम टूर्नामेंट - विकास लीजेंड कच्छी क्रिकेट कप (50 प्लस के लिए) में भी खेलते हैं ने कहा, "सोमवार दोपहर को हमारे दो मैच थे एक दादर यूनियन में और दूसरा दादर पारसी कॉलोनी में. सावला मास्टर ब्लास्टर के खिलाफ गाला रॉक्स के लिए खेल रहे थे और जब डीपीसी गेम के बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा तो वह प्वाइंट पर थे. गेंद उनके सिर के पीछे लगी, ठीक उसी जगह जहां ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज को लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई.'

इस घटना ने शहर के क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार को माटुंगा मैदान का माहौल गमगीन था. सुबह का नेट सत्र रद्द कर दिया गया. मैदान पर बातचीत मैच के दौरान क्रिकेटरों की सुरक्षा पर केंद्रित रही.