Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में आ गए हैं. जब वो 17 अगस्त बजरंग विनेश फोगाट के स्वागत के दौरान तिरंगे के पोस्टर पर खड़े हो गए. वो जूता पहनकर कार के बोनट पर खड़े होकर भीड़ और मीडिया को संभाल रहे थे. कार के बोनट पर तिरंगे का पोस्टर चिपका था. जिस पर बजरंग ने अपना पैर रख दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग ट्रोल हो गए हैं. लोगों ने बजरंग पूनिया पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
Also Read
Shame bajrang punia https://t.co/0MEodox20Q
— Sumit Bhardwaj (@BhardwajUnited) August 18, 2024
उनसे यह गलती हुआ है...तो उन्हें माफी मांग लेना चाहिए।।
— Plus+point & Art (@PluspointA68046) August 18, 2024
देश के खिलाडी को ये शोभा नही देता। भूल से भी ये भूल नही होनी चाहिए बजरंग पुनिया माफी मांगे @police_haryana @BajrangPunia @cmohry https://t.co/UJbbADzP2P
— कपिल स्वामी रेवाड़ी (मोदी का परिवार) (@KapilSw94216934) August 17, 2024
Bahut hi faltu admi hai, national flag ka upar khara hokar , India ko insult kiya
— Soumendu Bose (@soumendubose4) August 17, 2024
वीडियो वायरल होते ही बजरंग ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुमेर सिंह ने लिखा बजरंग पूनिया ने तिरंगे को ही कुचल दिया और सपने देख रहा है कांग्रेस से विधायक बनने का.
एक दूसरे यूजर ने लिखा, उनसे यह गलती हुई है तो माफी मांगनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा देश के खिलाड़ी को ये शोभा नहीं देता. भूल से भी यह भूल नहीं होनी चाहिए. बजरंग पूनिया माफी मांगे.
एक अन्य यूजर ने लिखा 'खिलाड़ी हो इसका मतलब नहीं कि हमारे आन-बान-शान का अपमान करो और हम कुछ ना बोले चुप चाप सह लें'
बजरंग पूनिया की उपलब्धियां
ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते हैं.
एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है.