Michael slater: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल स्लेटर एक बार फिर चर्चा में हैं. घरेलू हिंसा के मामले में सजा काट रहे इस पूर्व क्रिकेटर की तरफ से एक बार फिर जमानत याचिका दायर की गई है. स्लेटर की कानूनी टीम ने अदालत को बताया कि 'मुवक्किल के इलाज के लिए न्यू साउथ वेल्स में एक आवासीय पुनर्वास क्लिनिक तय कर लिया गया है.
वकील ग्रेग मैकगायर ने कहा कि जमानत मिलने की स्थिति में वो राज्य को पूरी तरह से छोड़ देंगे और शिकायतकर्ता से संपर्क नहीं करने का आदेश भी मानने को तैयार हैं. इस बात का खतरा है कि जब तक मामले का निपटारा किया जाएगा तब तक वह (स्लेटर) हिरासत में काफी समय बिता चुके होंगे.'
जब अधिकारी तैयार होंगे तभी उन्हें छोड़ा जाएपूर्व क्रिकेटर के वकील मैकग्वायर ने कहा, 'प्रस्तावित शर्तें यह हैं कि वह सिडनी क्लिनिक में तब तक समय बिताएं जब तक कि स्थानीय अधिकारी यह महसूस नहीं करते कि उन्हें छोड़ा जा सकता है, स्लेटर को अपने व्यवहार के परिणामों का सामना करना पड़ा है. वह 4.5 महीने से हिरासत में हैं.'
क्या आरोप हैंदरअसल, माइकल स्लेटर पर कथित हिंसक हमले के दौरान एक महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का आरोप है. आरोप है कि स्लेटर ने महिला को कई अपमानजनक संदेश भी भेजे थे. वो जिन आरोपों का सामना कर रहे हैं उनमें गैरकानूनी तरीके से पीछा करना, डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोटना शामिल हैं.
बेहोश होकर गिर पड़े थेइससे पहले अप्रैल में जब माइकल स्लेटर को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में कई आरोपों में जमानत देने से इनकार किया था तो वह बेहोश होकर गिर पड़े थे. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड के एक मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद 54 वर्षीय स्लेटर को अदालत के कर्मचारियों की मदद से खड़ा किया गया था.
पहले खारिज हो चुकी है याचिकाइससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पॉल फ्रीबर्न ने भी जमानत देने से इनकार कर चुके हैं. सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था 'स्लेटर का घरेलू हिंसा का इतिहास रहा है. आरोपित अपराध कुछ सबूतों द्वारा समर्थित हैं, और निरंतर और लगातार हैं. ऐसे में आगे या लगातार अपराध करने के जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.'
ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे खेलेमाइकल स्लेटर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 1993 के एशेज दौरे के दौरान डेब्यू करने के बाद कुल 74 टेस्ट खेले, जिसमें 14 शतकों के साथ 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए हैं. उन्होंने 42 वनडे मैच भी खेले. साल 2004 में इस क्रिकेटर ने संन्यास लेकर टीवी कमेंट्री करियर की शुरुआत की थी.