menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी हार, जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

जोस बटलर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं. जोस बटलर ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से अपनी टीम के बाहर होने के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jos Buttler
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. जोस बटलर ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-स्टेज से अपनी टीम के बाहर होने के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बटलर ने यह फैसला शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टीम के अंतिम लीग चरण के मैच की पूर्व संध्या पर लिया है.

जोस बटलर ने शुक्रवार को सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं. इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. जोस बटलर इस हार को बर्दास्त नहीं कर पाए हैं और वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसाला लिया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड

बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के अंतिम लीग चरण मैच की पूर्व संध्या पर अपने फैसले की घोषणा की और पुष्टि की कि शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला मैच सफेद गेंद वाली टीम के कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच होगा. पिछले हफ़्ते ग्रुप-स्टेज ओपनर में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, बटलर की टीम को लाहौर में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा. अफ़गानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम ज़द्रान के 177 रनों की बदौलत 325 रन बनाए और 2019 विश्व कप विजेता टीम को हराने के लिए आठ रन से चूक गई. यह हार बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की लगातार सातवीं हार थी.

 43 वनडे मैचों में की कप्तानी

इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर को सफेद गेंद की कप्तानी सौंपी गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप की जीत के साथ तत्काल सफलता मिली, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी पिछले तीन वर्षों में तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें इंग्लैंड नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहा है. 43 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए बटलर ने 18 जीत और 25 हार मिला.