menu-icon
India Daily

'अब समय आ गया है कि'...Babar Azam ने अचानक क्यों छोड़ दी कप्तानी?

Babar Azam: कप्तानी छोड़ने से बाबर आजम दुखी नहीं हैं. उन्होंने अपने इस सफर को शानदार बताया. इस दौरान ये भी साफ कर दिया है कि अब फ्यूचर में उनका क्या प्लान है. जानिए उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Babar Azam
Courtesy: Twitter

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर है. व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार रात को कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है. बाबर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर इस बात की शेयर की है. बाबर के इस फैसले से उनके फैंस निराश और हैरान हैं.

बाबर आजम ने 'एक्स' पर लिखा, "डियर फैंस मैं आज आपके साथ एक अहम न्यूज शेयर रहा हूं. मैंने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई मेरी सूचना से प्रभावी है. इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं यह पद छोड़ दूं और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करूं.


खेल पर ध्यान देने जरूरत है

बाबर आजम ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा 'कप्तानी एक अच्छा अनुभव रहा, लेकिन इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आई. मैं अब अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, जो मुझे खुशी देता है. कप्तानी छोड़ने से मुझे अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा.'



एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में नजर आएंगे बाबर

बाबर ने फैंस का आभार जताते हुए लिखा "मैं आपके निरंतर समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं. आपके साथ मिलकर जो भी हमने हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित हूं. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

बाबर ने पहले भी छोड़ी थी कप्तानी

वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी थी.  इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी दी गई थी. हालांकि, टी20 विश्व कप 2024 से पहले बाबर को फिर से वनडे और टी20 का कप्तान बना दिया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था.

बाबर की कप्तानी में प्रदर्शन

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 43 वनडे मैच खेले, जिसमें 26 में जीत और 15 में हार का सामना किया. 1 मैच टाई रहा और 1 बेनतीजा रहा.  बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 85 टी20 मैच खेले, जिनमें 48 मैचों में जीत और 29 मैचों में हार हुई. 1 मैच टाई रहा और 7 मैच बेनतीजा रहे.