Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि अगले महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत में दो प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ फिट होंगे या नहीं.
दोनों ने एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर-फोर मैच के दौरान चोटें लगवा ली थी. ये दोनों प्रीमियर पेसर पाकिस्तान और श्रीलंका मैच में बाहर बैठे थे.
उस मैच में अनुभवहीन जोड़ी जमां खान और शाहनवाज दहनी ने चोटिल जोड़ी की जगह ली थी और अगर नसीम और रऊफ समय पर ठीक नहीं हो पाए तो वे विश्व कप में खेलने के लिए दावेदारी कर सकते हैं.
टीमें 28 सितंबर तक आईसीसी को वर्ल्ड कप के के लिए अपनी फाइनल टीम सबमिट कर सकती हैं और उस तारीख के बाद केवल आयोजकों की अनुमति से अपने 15 खिलाड़ियों के ग्रुप में बदलाव कर सकती हैं.
बाबर को उम्मीद है कि नसीम और रऊफ दोनों पाकिस्तान के विश्व कप के उद्घाटन मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में उतरने के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे. लेकिन कप्तान ने इस जोड़ी के न खेल पाने की स्थिति में अपनी योजना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ महज तुक्का नहीं थी बांग्लादेश की 'सरप्राइज' जीत, जानिए कैसे
बाबर ने कहा, "मैं बाद में बताऊंगा. अभी आपको हमारी प्लान बी नहीं बता रहा हूं. लेकिन हां, हारिस रऊफ की चोट बुरी नहीं हैं. उन्हें सिर्फ थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, "नसीम शाह ने कुछ मैच मिस कर दिए हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना समय लगेगा, लेकिन मेरे ख्याल में, नसीम शाह भी बाद में विश्व कप में होंगे."
यानी नसीम शाह वर्ल्ड कप के शुरुआत मैच मिस कर सकते हैं. पाकिस्तान के पास विश्व कप की शुरुआत से पहले कोई आधिकारिक 50 ओवर का मैच नहीं है. उनके पास न्यूजीलैंड (29 सितंबर) और ऑस्ट्रेलिया (3 अक्टूबर) के खिलाफ दो warm-up मैच हैं. हालांकि ये मैच आधिकारिक वनडे का दर्जा नहीं रखते हैं.