Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म लगातार बनी हुई है. 8 फरवरी 2025 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में उन्होंने महज 10 रन (23 गेंदों में) बनाकर आउट हो गए. इस मैच में बाबर को नौ साल बाद एकदिवसीय (ODI) मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था, लेकिन वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे.
बाबर को माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया, जब उन्होंने एक गेंद को मिड-विकेट की तरफ खेला और ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच हो गए. इस तरह से बाबर आजम का शतक न लगा पाने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. उनकी पिछली 62 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कोई भी शतक नहीं बना.
बाबर आजम का आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ एशिया कप में आया था. उस मैच में बाबर ने शानदार 151 रन (131 गेंदों में) बनाकर पाकिस्तान को 238 रनों से बड़ी जीत दिलाई थी और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता. हालांकि, इसके बाद बाबर की फॉर्म में उतार-चढ़ाव आया.
पिछले साल के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बाबर ने दो लगातार अर्धशतक लगाए थे. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज में भी बाबर ने तीन पारियों में 50 से अधिक रन बनाए थे (50, 58 और 81). ऐसा लगा था कि बाबर ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है, लेकिन फिर पाकिस्तान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने दो मैचों में केवल 45 रन ही बनाए और इस बार भी त्रिकोणीय सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
बाबर आजम की खराब फॉर्म पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चिंता का कारण बन चुकी है. आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सफलता के लिए बाबर का फॉर्म बहुत महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, फिलहाल वह अपनी फॉर्म को जल्दी से वापिस पाना चाहेंगे, ताकि टीम के लिए अहम मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.