menu-icon
India Daily

Ind Vs Pak: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम हो सकते हैं बाहर, जानें कारण!

इस महत्वपूर्ण मैच से पहले बाबर आजम की अनुपस्थिति पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकती है, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी और प्रबंधन पूरी मेहनत के साथ मुकाबले के लिए तैयार हैं

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Babar Azam miss training session before India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Dubai
Courtesy: Social Media

India Vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम प्रैक्टिस सेशन में नहीं देखे गए. ऐसे मेंं यह सवाल उठ रहा है कि कहीं बाबर आजम चोटिल तो नहीं हो गए? इस खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. 

शनिवार की शाम पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस सत्र में बाबर आजम को एक बार भी टीम के साथ नहीं देखा गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी इस सत्र में शामिल थे, लेकिन बाबर आजम को प्रैक्टिस में हिस्सा लेते हुए नहीं देखा गया. बाबर अकेले खिलाड़ी थे जिन्होंने प्रैक्टिस से छुट्टी ली, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि वह भारत के खिलाफ मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हो सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी करारी हार

बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस मैच में उन्होंने 94 गेंदों पर 64 रन बनाए थे, लेकिन रन रेट बढ़ने के बावजूद वह तेज गति से रन बनाने में असफल रहे. उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचनाएँ हुईं और यह कहा गया कि उनकी बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान मैच नहीं जीत सका.

बाबर आजम की अनुपस्थिति पर कोच ने क्या कहा?

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम की अनुपस्थिति के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबर ने खुद को आराम देने का निर्णय लिया है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया और कहा कि बाबर ने अपनी स्थिति को देखते हुए प्रैक्टिस में भाग न लेने का निर्णय लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम से "किसी भी हालत में जीतने" की अपील की. उन्होंने टीम से कहा कि यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए एक अहम मैच है, और अगर पाकिस्तान यह मैच हारता है तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा. नकवी ने टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और कोच आकिब जावेद के साथ मिलकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश की.

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान तैयार

नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. उनका मानना था कि टीम अच्छे फॉर्म में है और यह मैच एक शानदार मुकाबला साबित होगा. उन्होंने कहा, "हम अपनी टीम के साथ हैं, चाहे वह जीतें या हारें."

भारत को लेकर क्या बोले PCB के अध्यक्ष

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है. जब नकवी से भारत के साथ खेलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "यह सवाल भारतीयों से पूछो कि अगर उन्हें पाकिस्तान में खेलने का मौका मिलता, तो उनका क्या रिएक्शन होता?" दरअसल, भारत सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुका है और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं.