Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पिछले कुछ समय से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आजम ने पाकिस्तानी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इस वजह से टीम टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी. बाबर को लगातार फेल होते हुए देखने के बाद उन्हें पाकिस्तान के तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनकी आलोचना करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में अब उनके समर्थन में पिता उतर आए हैं और उन्होंने सभी को चेतावनी दे दी है.
आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकबाले में धीमी पारी खेली थी, जबकि भारत के खिलाफ वे तेजी से रन बना रहे थे लेकिन 23 रन बनाकर ऑउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ मेजबान टीम मात्र 4 दिनों के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसी वजह से आजम को आलोचना का शिकार होना पड़ा.
बाबर को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया और इसके बाद आजम के पिता आजम सिद्दकी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि "बॉस हमेशा सही होता है. टी-20 टीम की कैप मिलने के बाद भी वो बाहर हो जाता है. वो नेशनल टी-20 और पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा और जल्द ही टीम में वापस आएगा और यही उसके लिए सम्मान की बात है."
बाबर के पिता ने आगे कहा कि " पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी हैं, जो बाबर की आलोचना कर रहे हैं. उनसे मैं यही कहना चाहता हूं कि वे अपनी बातों को सही ढंग से रखें. अगर कोई उन्हें पलटकर जवाब देगा, तो उनके लिए सही नहीं होगा. आप पूर्व खिलाड़ी हैं और आपके लिए सभी दरवाजे बंद हैं. "
बाबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है. तो वहीं मोहम्मद रिजवान को भी इस टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.