Pakistan Cricket: कब होगी बाबर, फखर और नसीम शाह की वापसी? आ गया ये बड़ा अपडेट
South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है. टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, फखर जमां और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है.
South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, जबकि कप्तानी का जिम्मा सलमान आगा ने उठाया. अब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. साउथ अफ्रीका दौरे पर बाबर आजम, फखर जमां, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं.
पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें तीन T20I, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. चयनकर्ता जल्द ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान करेंगे.
फखर जमां की वापसी हो सकती है
फखर जमां को घुटने की समस्या के कारण जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से बाहर किया गया था. उन्होंने अब अपनी फिटनेस में सुधार किया है, और सीमित ओवरों की सीरीज में उनके चयन की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, केवल टेस्ट मैचों के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका में एक विशेष ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनाया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
- T20 सीरीज- 10 दिसंबर से शुरू होगी.
- वनडे सीरीज-17 दिसंबर से 3 मैच खेले जाएंगे.
- टेस्ट सीरीज- पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में और दूसरा 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे लिए भारत का संभावित स्क्वाड
पाकिस्तान टीम- फखर जमान, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, इमाम-उल-हक, आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, इरफान खान