menu-icon
India Daily

IPL 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली के नए कप्तान, DC ने खास अंदाज में किया ऐलान

IPL 2025, Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपनी नई कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की जगह ली है, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो गए थे. पंत को पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया था. LSG ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

auth-image
Edited By: Praveen
Axar Patel
Courtesy: Social Media

IPL 2025, Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपनी नई कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की जगह ली है, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो गए थे. पंत को पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया था. LSG ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

पहले यह अनुमान था कि दिल्ली कैपिटल्स अपने नए कप्तान के रूप में KL राहुल को चुन सकती है, क्योंकि उन्होंने ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में राहुल को खरीदा था. लेकिन अंततः फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाने का निर्णय लिया. अक्षर पटेल का कप्तानी का अनुभव पहले से है, क्योंकि वह 2018 से 2024 तक बारोडा की टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने बारोडा के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 10 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की.

अक्षर पटेल की कप्तानी और प्रदर्शन

अक्षर पटेल ने टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर अब तक 364 रन बनाए हैं, जिनका औसत 36.40 रहा है. उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन है, जो उन्होंने RCB के खिलाफ पिछले साल हासिल किया था. गेंदबाजी में भी वह प्रभावी रहे हैं, उन्होंने 13 विकेट 29.07 के औसत से लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में था, जब उन्होंने बारोडा के खिलाफ 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

अक्षर पटेल का कप्तान बनने पर बयान

अपनी कप्तानी की घोषणा पर अक्षर पटेल ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, और मैं टीम के मालिकों और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है. इस टीम के साथ मेरे अनुभव ने मुझे एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में काफी कुछ सिखाया है, और मैं पूरी तरह से तैयार हूं और आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए."

Topics