menu-icon
India Daily

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जिताई टेस्ट सीरीज, अब गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, ICC लगा सकता है बैन

Matthew Kuhnemann: हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद एक नया विवाद सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है. मैच अधिकारियों ने उनके एक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद कुहनेमान के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

Australia Cricket Team
Courtesy: X

Matthew Kuhnemann: हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद एक नया विवाद सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है. मैच अधिकारियों ने उनके एक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद कुहनेमान के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. अगर उनका गेंदबाजी एक्शन नियमों के खिलाफ पाया गया, तो उन पर प्रतिबंध भी लग सकता है. 

मैथ्यू कुहनेमान का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज में 16 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई. कुहनेमान ने नाथन लायन से दो विकेट अधिक हासिल किए, जो कि एक बड़ी उपलब्धि थी. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठना एक बड़ा आश्चर्य था.

गेंदबाजी एक्शन पर सवाल

आईसीसी के नियमों के अनुसार, एक गेंदबाज का एक्शन तब तक वैध माना जाता है जब तक उसकी कोहनी का फैलाव 15 डिग्री से अधिक नहीं होता. अगर किसी गेंदबाज का एक्शन इस सीमा से अधिक फैलता है, तो उसे अवैध माना जाता है. कूनेमैन का एक्शन भी अब इस जांच के दायरे में है और अगर उनका एक्शन अवैध पाया गया, तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वे अपना एक्शन ठीक नहीं करते और फिर जांच में पास नहीं होते.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का समर्थन

इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुहनेमान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह उनके आठ साल के क्रिकेट करियर में पहली बार है, जब उनके एक्शन पर सवाल उठाए गए हैं. कुहनेमान ने 2017 में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने 124 पेशेवर मैच खेले हैं, जिनमें से 5 टेस्ट मैच भी शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा कि वे आईसीसी के साथ मिलकर कुहनेमान के एक्शन की जांच करेंगे और इस मामले में सभी नियमों का पालन करेंगे.