menu-icon
India Daily

जोकोविच ने किया विराट कोहली के साथ अपने खास रिश्ते का खुलासा, मैसेज के जरिए सालों से जुड़े हैं दोनों लीजेंड

Australian Open: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली के साथ अपनी खास दोस्ती का खुलासा किया है

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Novak Djokovic and Virat Kohli

Australian Open: टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. जोकोविच ने बताया कि वो विराट के साथ सालों से टेक्स्ट मैसेज के जरिए जुड़े हुए हैं, हालांकि अभी तक दोनों की आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है.

विराट की अच्छी बातों के कायल जोकोविच

जोकोविच आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटे हैं. सोनी स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि विराट उन्हें लेकर जो अच्छी बातें कहते हैं, उन्हें सुनकर उन्हें गर्व होता है और वो विराट के करियर और उनकी उपलब्धियों के कायल हैं.

जोकोविच ने कहा, "पहली बार मैं भारत 10-11 साल पहले आया था, वो भी सिर्फ दो दिन के प्रदर्शनी मैच के लिए दिल्ली में. मैं जल्द ही फिर से आना चाहता हूं और भारत के इतिहास, संस्कृति और आध्यात्म को अच्छे से देखना चाहता हूं. सचिन, विराट और कई अन्य महान हस्तियों से मेरा अच्छा रिश्ता है. विराट से टेक्स्ट के जरिए सालों से बात हो रही है, लेकिन हम कभी मिले नहीं हैं. उनके मुंह से मेरे बारे में अच्छी बातें सुनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं उनके करियर और उपलब्धियों का कायल हूं."

टेनिस का शिखर छूने का सपना साकार किया

उसी बातचीत में जोकोविच ने कहा कि वह अपनी जिंदगी के इस मुकाम पर पहुंचकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और अपना सपना जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना टेनिस के शिखर को छूने का था.

जोकोविच ने कहा, "मैं इतनी अच्छी स्थिति में रहकर, अपना सपना जीकर खुद को धन्य महसूस करता हूं. मैं जितनी मेहनत करके यहां तक पहुंचा हूं, वैसी ही मेहनत मैं आगे भी करता रहूंगा. सर्बिया में 4-5 साल के बच्चे के रूप में मैंने हमेशा ग्रैंड स्लैम जीतने और टेनिस के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का सपना देखा था. ये खूबसूरत खेल जिसने मुझे और मेरे परिवार को इतना कुछ दिया है, वही मेरा जुनून है और रहेगा."

जोकोविच रविवार 14 जनवरी को अपना खिताब बचाने की कोशिश शुरू करेंगे. पहले दौर में उनके सामने क्वालिफायर डिनो प्रिज्मिज का मुकाबला होगा.